Earn By Selling Products Of Meesho 2024 : मीशो एप से पैसे कैसे कमाएं?

आप सभी का तहे दिल से स्वागत है आज के आर्टिकल में। आज हम इस आर्टिकल में Earn By Selling Products Of Meesho के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। क्या आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Earn By Selling Products Of Meesho : Overview

क्या आप भी बाहर नौकरी पाने के लिए धक्के नहीं खाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। यदि आप भी पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो मीशो सबसे बेहतर ऑप्शन है। क्योंकि यहां वो सब कुछ मिलता है जो लोग ऑनलाइन प्लैटफॉर्म से खरीदते हैं। मीशों में आपको ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा भी मिलती है। तो आप मीशो पर रिसेलिंग का बिज़नेस करना चाहते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। आगे के रिर्पोट में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बतायेंगे।

Name of the ArticleEarn By Selling Products Of Meesho
Type of ArticleEarn Money from online
Article Useful ForAll of Us
Year2024

Earn By Selling Products Of Meesho : संक्षिप्त परिचय

मीशो एक ऐसा भारतीय ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो उपयोगकर्ताओं को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया फॉलोअर्स और स्थानीय ग्राहकों को उत्पादों ( Products ) को बेचकर पैसा कमाने में सहायता करता है। यह सन् 2015 में स्थापित किया गया था। और Meesho देश के मुख्य पुनर्विक्रेता प्लेटफार्मों ( Reselling Platforms ) में से एक है । और इसकी सहायता से सैकड़ों हजारों लोगों को ऑनलाइन पैसा कमाया है।

Meesho पर प्रॉडक्ट बेचने के लिए आपको सबसे पहले मीशो पर अपना एक रिसेलिंग का अकाउंट बनाना होगा।
उसके बाद उन प्रोडक्ट्स को चुनना होगा जो आप बेचना चाहते हैं। फिर आप अपने मार्जिन को अपने प्रॉडक्ट के अनुसार निर्धारित कर लेंगे। जैसे ही आपके प्रॉडक्ट की डिलीवरी अच्छे से हो जायेगी। मीशो आपको आपका कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी।

ये भी पढ़े :- 

Earn By Selling Products Of Meesho : मीशो क्या है और यह कैसे काम करता है?

Meesho एक ऐसा e – commerce प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप प्रोडक्ट्स को फिर से बेच कर यानि Resell करके पैसा कमा सकते हैं।

यदि आप हमेशा प्लेटफार्म पर अपना रिसेलिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मीशो पर अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आपको अपने प्रॉडक्ट्स को चुनना होगा प्रोडक्ट्स को चुनने के बाद उसको अपने कार्ट में ऐड करना होगा। उसके बाद अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट लिंक को अपने दोस्त को या परिवार रिश्तेदारों में शेयर कर दें यदि कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कमीशन meesho द्वारा प्राप्त हो जाएगा।

Earn By Selling Products Of Meesho : मीशो प्रोडक्ट रीसेल करके पैसे कमाने का एक शानदार तरीका क्यों है?

मीशो प्रोडक्ट के रिसेलिंग के लिए एक बहुत ही शानदार तरीका है इसके कई सारे कारण हैं।

सबसे पहला कारण यह है कि यह एक ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। मीशो पर प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको किसी विशेष अनुभव या कौशल की आवश्यकता नहीं है आपके पास सिर्फ और सिर्फ एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Meesho पर प्रॉडक्ट resell करने का दूसरा फायदा यह है कि आप कहीं भी हो चाहे घर पर हों या काम पर या यात्रा पर इससे कहीं भी काम कर सकते है। इस पर आप आसानी से प्रॉडक्ट सेल कर सकते हैं। इसमें आपके पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है। आप इसमें जितना ज्यादा समय देंगे प्रयास करेगें उतना ही मुनाफा होगा।

तीसरा और सबसे महतवपूर्ण फायदा यह है कि आपको इसपे उत्पाद बेचने के लिए कोई कमीशन देने की जरूरत नहीं है। आपको इस पर काम करने के लिए सिर्फ अकाउंट बनाना है और प्रॉडक्ट बेचना शुरू करना है।

Earn By Selling Products Of Meesho : Meesho पर प्रोडक्ट्स को Resell करना कैसे शुरू करें

यदि आपको मीशो पर फिर से प्रोडक्ट बेचना शुरू करना है तो सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा। एक बार जब आपको आपका प्रोडक्ट समझ आ जाए की आपको कौन सा प्रोडक्ट बेचना है तो आप उसे कार्ट में जोड़ दें। और उसका लिंक अपने दोस्त रिश्तेदारों को शेयर कर दें। या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दें जब भी कोई व्यक्ति आपके उसे लिंक द्वारा आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा उसे बिक्री पर आपको कमीशन प्राप्त होगा। फिर आप अपने कमीशन के पैसे को अपने खाते में जमा कर सकते हैं।

Earn By Selling Products Of Meesho : मीशो रीसेलिंग एप को शुरू करने के इजी स्टेप

एक खाता बनाएँ: सबसे पहले आप अपने फोन में मीशो को डाउनलोड करके उसमें अपना नाम अपना मोबाइल नंबर और अपनी ईमेल आईडी को दर्ज करके उसमें साइन अप करें।

उत्पाद ब्राउज़ करें: मीशो के लाखों प्रोडक्ट्स के कैटलॉग को ब्राउज़र में जोड़ें तथा अपने कार्ट में जोड़ें।

शेयर लिस्टिंग: अपने कार्ट में जुड़े हुए प्रोडक्ट के लिंग को अपने दोस्त परिवार रिश्तेदार में शेयर करें तथा अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर भी शेयर करें।

कमीशन कमाएँ: जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर की गई लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको मीशो के द्वारा उसका कमीशन प्राप्त होगा।

कमाई निकालें: आप मीशो द्वारा दिए गए अपने कमिश्नर को अपने द्वारा बनाए गए अकाउंट में अपने खाते में जमा कर सकते हैं।

Earn By Selling Products Of Meesho : सफल मीशो रीसेलर बनने के लिए कुछ टिप्स

एक्टिव रहें: आप रोज अपने मीशो अकाउंट पर एक्टिव रहे हैं आप जितना एक्टिव रहेंगे लोग इतना ही आपके अकाउंट पर इन करेंगे तथा आप डेली नई-नई लिस्टिंग करते रहे।

अपने फॉलोवरों या दोस्तों को लिंक शेयर करें: यदि आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है और आपके काफी अच्छे फॉलोअर्स हैं तो आप अपने इस मीशो अकाउंट को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ताकि आपके फॉलोवर्स उसे लिंक के द्वारा आपके प्रोडक्ट को खरीदें।

अपने अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट या ऑफर दें: यदि आपके मीशो पर आर्डर नहीं आ रहा है तो आप अपने द्वारा लिस्टिंग किए गए प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दे या फिर कुछ ऑफर भी ऐड कर सकते हैं।

अच्छी कस्टमर सर्विस दे: यदि आपको अपना मीशो रिसेलिंग अकाउंट चलाना है तथा आप चाहते हैं उसे पर रोज़ ऑर्डर आए तो आपको अपनी कस्टमर सर्विस अच्छी रखनी होगी आपको समय से प्रोडक्ट डिलीवर कराना होगा।

लोकप्रिय उत्पादों को बढ़ावा देना: आप कस्टमर द्वारा पसंद किए गए प्रोडक्ट को ज्यादा महत्व दे अपने अकाउंट पर उन्हें प्रोडक्ट को लिस्ट करें।

Earn By Selling Products Of Meesho : सारांश

आज के आर्टिकल में हमने आपको Earn By Selling Products Of Meesho के बारे में विस्तार से बताया है साथ ही हमने आपको इस आर्टिकल की मदद से यह भी बताने की कोशिश की है कि यदि आप भी मीशो पर अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आपको क्या-क्या करने की आवश्यकता है। आप आप एक अच्छे सेलर कैसे बन सकते हैं। यदि आपको आज का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक कमेंट और शेयर करें। और ऐसे ही बिजनेस आइडिया के लिए रोजाना विजिट करें हमारे वेबसाइट uniquejankari.net पर।

Leave a Comment